राज्य स्तर किन्नौर महोत्सव -2018 के लिए ध्वनि और प्रकाश का विज्ञापन।
प्रकाशित तिथि : 17/10/2018
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव – 2018 दिनांक 30.10.2018 से 02.11.2018 तक रिकांगपिओं में मनाया जा रहा है। इसके सफल आयोजन हेतू स्टालों की नीलामी दिनांक 25.10.2018 से प्रातः 11.00 बजे से राम लीला मैदान रिकांगपिओं में शुरू की जाएगी। जिसके लिए इच्छुक ब्यापारी अपने आवेदन पत्र दिनांक 24.10.2018 तक सहायक अभियन्ता हि0प्र0लो0नि0वि0 रिकांगपिओं के कार्यालय में दे सकते है/ जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाईट एण्ड साउड, फोटोग्राफी, टैन्ट व होटलों के कमरों आदि बारे निविदाऐं जमा करने की अन्तिम तिथि 20.10.2018 सायं 5 बजे तक है, इसके बाद कोई भी निविदाऐं स्वीकार नही की जाएगी। लाईट एण्ड साउड की अधिक जानकारी के लिए डाउनलोड(493KB) पर क्लिक करें।