बंद करे

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड का इतिहास

हिमाचल प्रदेश लगभग पूर्ण रूप से एक पर्वर्तीय राज्य हैए जिसकी ऊंचाई 3520 मीटर से 6975 मीटर तक हैप् हिमाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 68ए56ए509 थी ऐवम इसके साथ ही जनसंख्या का घनत्व 125 प्रति व्यक्ति वर्ग किलोमीटर था । प्रदेश की रचना होने के समय विद्युत प्रसार केवल कुछ ही क्षेत्रों मे था तथा उस समय का कुल विद्युत भार 500 किलो वाट ही थाप् प्रथम विद्युत मण्डल अगस्त 1953 मे लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत अस्तित्व मे आयाप् एम पी पी और पावर विभाग अप्रैल 1964 के बाद गठित हुआ ।हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद 1 सितम्बर 1971 के बाद गठित हुआ ऐवम इसको हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के रूप पहचान 14-06-2010 को प्राप्त हुईप् हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद का पंजीकृत कार्यालय विद्युत भवन शिमला मे है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड अपने सभी उपभोक्ताओ को बाधा रहित ऐवम गुणवत्ता पूर्ण विद्युत ऊर्जा किफ़ायती दरों पर प्रदान करने के लिए उत्तरदाई है।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड किन्नौर रेकोंग पियो

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड किन्नौर का कार्यालयए उपायुक्त कार्यालय किन्नौर रेकोंग पियो के निकट ही स्थित हैप् यह कार्यालय हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालय भवन के धरातल मंज़िल पर है। यह कार्यालय पूरे किन्नौर ज़िला मे विद्युत की पूर्ण आपूर्ति को संचालित करने का कार्य करता है। यह कार्यालय सभी एचटी और एलटी लाइनों जो की पूरे किन्नौर ज़िला को विद्युत की आपूर्ति करती है की मरम्मत का कार्य भी करता हैप् विद्युत ऊर्जा के पूर्ण नियंत्रण ऐवम सभी एचटी और एलटी लाइनों के रखरखाव के लिए इस कार्यालय के अधीन 5 उप.मण्डल हैं जो की निम्न प्रकार से है। उप.मण्डल भाबा नगरए उप.मण्डल तापरीए उप.मण्डल सांगलाए उप.मण्डल रेकोंग पियो एवम् उप.मण्डल पूह।

लक्ष्य

  • 100% ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य।
  • अपने सभी उपभोक्ताओं को 24ग7 विश्वसनीयए गुणवत्तायुक्त एवं बधारहित विद्युत आपूर्ति करना
  • सभी उपभोक्ताओं की विद्युत मांग को पूरा करना।
  • मौजूदा विद्युतध्ऊर्जा संरचनाओ के आधारभूत ढांचे को नवीन तकनीक से मजबूत करना एवं तकनीकी और वितरण घाटे को कम करना।
  • अपने सभी उपभोक्ताओं को मजबूत विद्युतध्ऊर्जा प्रसार ढांचा प्रदान करना।