• साईट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

दूसरा जन मंच

प्रकाशित तिथि : 20/06/2018

रिकांग पिओः- 20 जून, 2018
गोपाल चन्द, उपायुक्त किन्नौर ने आज उपायुक्त कार्यालय में एक जुलाई, 2018 को आयोजित होने वाले जनमंच के सफल आयोजन हेतु बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि जिले में द्वितीय जनमंच पूह तहसील में आयोजित किया जाएगा जिसके तहत पूह तहसील की 15 पंचायतों के शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
उपायुक्त ने तीन जून, 2018 को सांगला में आयोजित जनमंच में आयी शिकायतों की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विभाग को ई-समाधान के माध्यम से आई शिकायतों पर किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की । उन्होंने जनमंच से पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमंच के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर उनकी शिकायतों का निवारण करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और सभी अधिकारी व कर्मचारियों को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए तथा जनमंच में आए शिकायतों का शीघ्र निपटारा करना चाहिए ।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ0 मंेजर अवनिन्द्र कुमार, एस0डी0पी0ओ0 भावानगर मनोज कुमार, वन मण्डलाधिकारी एंेजल चैहान व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Jan Manch Pooh