बंद करे

व्यापार मीटिंग

प्रकाशित तिथि : 20/07/2018

भारत-चीन सीमा व्यापार वाया शिपकिला की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कार्यालय पूह के सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्ष्ता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह शिवमोहन सैनी ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिव मोहन सैनी ने कहा कि इस वर्ष भारत-चीन सीमा व्यापार 1 जून 2018 से 30 नवम्बर 2018 तक चलेगा ताकि जिले के व्यापारी व्यापार कर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके।
बैठक में अध्यक्ष ने सभी को अवगत करवाया कि भारत-चीन सीमा व्यापार में जून 2018 में लगभग एक लाख 87 हजार रुपये की लागत का सामान निर्यात व लगभग एक लाख 80 हजार की लागत का सामान आयात किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में लगभग 59 लाख 27 हजार रुपये का व्यापार किया गया था व इस वर्ष 72 व्यापारियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें 40 का सत्यापन हो चुका है और जिसमें से 32 लोगो को पास जारी कर दिए गए हैं, इसके अतिरिक्त 200 पास की मांग भेजी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग व्यापार कर सके।
बैठक में बताया गया कि पूह खण्ड के छौपन मंे लगभग 71 लाख रुपये की लागत से प्री फेव्रिकेटिड ट्रैड मार्ट का निर्माण किया जाएगा जिसमें व्यापारियों को एकल खिडकी के तहत सभी सुविधाएं मिल सकेगी। छौपन में जमीन का चयन कर संगरोध स्टेशन शीघ्र स्थापित किया जाएगा ताकि पशुओं के आयात पर प्रतिबन्ध को हटाया जा सके।
बैठक में बताया गया कि व्यापारियों के पानी की समस्या को हल करने के लिए इसी माह 2000 लीटर केे पानी की टैंकी लगाकर आई0 पी0 एच0 विभाग द्वारा पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा व भविष्य में 10,000 लीटर पानी के स्टोरेज टैंक का निर्माण कर आई0 पी0 एच0 विभाग द्वारा पानी की व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर जी0 एम0 डी0 आई0 सी0 सर चन्द्र नेगी, तहसीलदार हुसन चन्द्र, उप निदेशक पशुपालन विभाग नवीन कुमार, हिशे नेगी अध्यक्ष इण्डो चाईना व्यापार समिति व आर्मी के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित व्यापार समिति के सदस्य उपस्थित थे।

shipkila trade