• साईट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

किन्नौर कैलाश यात्रा 2025

प्रारंभ : 15/07/2025 समाप्ति : 30/08/2025

जिला प्रशासन – किन्नौर
तारीख: 12 अगस्त 2025

किन्नौर कैलाश यात्रा 2025 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  किन्नौर कैलाश यात्रा  का आयोजन 15 जुलाई से 30 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। इस अवधि में प्रतिदिन 250 यात्रियों  को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

पंजीकरण अनिवार्य है

यात्रा में भाग लेने हेतु सभी यात्रियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के दो माध्यम होंगे –

  1. ऑनलाइन पंजीकरण: प्रतिदिन 100 यात्रियों के लिए
  2. ऑफलाइन पंजीकरण: प्रतिदिन 100यात्रियों के लिए
  3. अतिरिक्त 50 यात्रियों का कोटा किन्नौर टूरिज्म एसोसिएशन को दिया गया है।

ऑफलाइन पंजीकरण 

  •  स्थान: तांगलिंग गाँव
  •  नियम: ऑफलाइन पंजीकरण *सिर्फ एक दिन पहले के लिए किया जा सकेगा।

ऑनलाइन पंजीकरण

 पोर्टल प्रारंभ: ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें

 आगे की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर सूचना

  • 15 अगस्त से 18 अगस्त तक की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 13 अगस्त को  02:30 बजे से शुरू होगी। यात्री इस बात को ध्यान में रखें कि यात्रा का आयोजन होना या न होना पूरी तरह मौसम पर निर्भर करता है
  • आगे की तिथियों के लिए पंजीकरण की सूचना इसी वेबसाइट पर साझा की जाती रहेगी।

 चिकित्सा प्रमाणपत्र अनिवार्य है

CLICK HERE TO DOWNLOAD THE MEDICAL FORM

आयु सीमा :- किन्नौर कैलाश यात्रा 2025 में केवल 16 से 60 वर्ष की आयु वाले लोग ही यात्रा कर सकते हैं।
यात्रियों को अपना मेडिकल प्रमाण पत्र अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तंगलिंग से या किसी भी पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर से बनवाना होगा।

हालांकि, अपवाद स्वरूप यदि कोई यात्री 60 से 70 वर्ष की आयु के बीच है, तो ऐसे यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तंगलिंग में ही आकर मेडिकल बनवाना अनिवार्य होगा

इसके अतिरिक्त, 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यात्रा की अनुमति नहीं है।

  • सभी यात्रियों के लिए मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र  आवश्यक है।
  • यह प्रमाणपत्र या तो किसी पंजीकृत चिकित्सक (Registered Medical Practitioner) से बनवाया जा सकता है अथवा यात्रा स्थल पर स्थित
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तांगलिंग में भी करवाया जा सकता है।
  • मेडिकल प्रमाणपत्र की वैधता केवल 7 दिन होगी।

अंडरटेकिंग देना अनिवार्य है:-

  •    ऑनलाइन पंजीकरण करने वालों को पोर्टल पर ही टिक मार्क कर देनी होगी।
  •   ऑफलाइन पंजीकरण करने वाले यात्री मौके पर हस्ताक्षर करके अंडरटेकिंग देंगे।

महत्वपूर्ण सूचना

  • इस वर्ष यात्रा मानसून के महीनों में आयोजित हो रही है। अतः यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि
  • कोई भी व्यक्ति बिना पंजीकरण एवं वैध चिकित्सा प्रमाणपत्र  के यात्रा नहीं कर सकेगा।यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया गया, तो उसे वहीं से वापस बेस कैंप भेज दिया जाएगा और उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
  • मौसम खराब होने की स्थिति में यात्रा को तत्काल रोक दिया जाएगा।