बंद करे

परियोजना सलाहकार समिति कार्यालय

प्रकाशित तिथि : 25/06/2018

जिला किन्नौर के रिकांग पिओ के उपायुक्त सभागार में आज परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने की। बैठक में परियोजना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी, परियोजना सलाहकार समिति सदस्य एवं पूर्व विधायक तेजवन्त नेगी, परियोजना सलाहकार समिति सदस्य एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अध्यक्ष सूरत नेगी, जिला परिषद अध्यक्षा प्रीतेश्वरी देवी व परियोजना सलाहकार समिति अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
बैठक में जनजातीय उपयोजना की वर्ष 2017-18 तथा वर्ष 2018-19 के तहत चल रही योजनाओं पर विभागवार वितिय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2017-18 में जनजातीय उपयोजना के तहत कृृषि एवं सम्बद्व सेवाओं पर लगभग 2 करोड 85 लाख रूपये, प्रारम्भिक शिक्षा पर लगभग 4 करोड 37 लाख रूपये, सडकों व पुलों पर लगभग 8 करोड 10 लाख रूपये, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण पर लगभग 2 करोड 30 लाख रूपये व्यय किये गए हैं ।
जनजातिय उपयोजना वितिय वर्ष 2018-19 में कृषि एवं सम्बद्व सेवाओं के लिए लगभग 2 करोड 96 लाख रूपये का बजट प्रावधान किया गया है और सडकों व पुलों के निर्माण के लिए लगभग 9 करोड 86 लाख रूपये, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण के लिए लगभ्ग 3 करोड 64 लाख रूपये का बजट प्रावधान रखा गया है।
बैठक में बताया गया कि जिले में जनजातीय उपयोजना वितिय वर्ष 2018-19 के तहत ऐलोपैथि के लिए लगभग 4 करोड 69 लाख व आर्युवेद के लिए लगभग 1 करोड 38 लाख रूपये का बजट प्रावधान रखा गया है।

PAC