• साईट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

डाॅ0 मेजर अवनिन्द्र कुमार, कार्यकारी उपायुक्त जिला किन्नौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली/सार्वजनिक वितरण कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

प्रकाशित तिथि : 04/07/2018

डाॅ0 मेजर अवनिन्द्र कुमार, कार्यकारी उपायुक्त जिला किन्नौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली/सार्वजनिक वितरण कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें गत वर्ष 2017-18 एवं 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक के दौरान नियन्त्रण आवश्यक वस्तुओं एवं पेट्रोलियम पदार्थों की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि उक्त अवधि में 61 उचित मुल्य की दुकानों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अन्र्तगत लगभग 10 करोड 31 लाख रूपये कीआवश्यक वस्तुएं व पेट्रोलियम पदार्थ जिला के उपभोक्ताओं में वितरित की गई। इस अवधि में विभिन्न नियन्त्रण आदेशों के अन्तर्गत 806 निरिक्षण कर दोषियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए लगभग 36000 रूपये की राशि जुर्माने एवं वस्तुएं कब्जे में ली गई।इसके अतिरिक्त कार्यकारी उपायुक्त द्वारा जिला नियन्त्रण को निर्देश दिए गये कि 3 माह का वितरण सुनिश्चित करने हेतु नियन्त्रित आवश्यक वस्तुओं को भण्डारित करना सुनिश्चित करे ताकि सेब सीजन से पहले, खाद्यान्नों का भण्डारण सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता कार्यालय किन्नौरके खाद्य आपूर्ति अधिकारी ईश्वर चन्द, खाद्य निरिक्षक दीपक दतयाल व कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।