पुलिस
इस जनजातीय क्षेत्र मे पुलिस विभाग जिला किन्नौर पूर्व महासू जिले की पुलिस चिनी के साथ सक्रिय रुप से बर्ष 1948 मे हुआ था। किन्नौर जिला इससे पहले बीएसएफ व पी .ए .पी के एसपी के नियन्त्रण मे था राज्य के पूर्नगठन के बाद किन्नौर जिला 1960 के दशक मे बनाया गया था और इसी समय एस पी आफिस को कल्पा मे स्थापित किया गया । 1980 के दशक मे जिला मुख्यालया व एस पी आफिस को कल्पा से रिकागपियो मे स्थानांतरित किया गया इस समय किन्नौर जिला मे 6 थाने व 6 चौकियो व 3 पुलिस चैक पोस्ट व एक पुलिस सहायता कक्ष को स्थापित किया गया है
पुलिस ने जो योजनाऍ चलाई वो इस प्रकार से है
गुडिया हेल्पलाईन-76499-03920
मेन्टल हेल्थ न.-222000
टोल फ्री न.- 100
किन्नौर पुलिस ने आम जनता के लिए वेवसाईट तैयार की है जो Kinnaurpolice.com तथा फेसबुक पेज Kinnaur police के नाम पर है।
पता और संपर्क संख्या:–
कार्यालय एस पी आफिस रिकांगपिओ, किन्नौर हि.प्र , दूरभाष संख्या:01786-222270 (O)01786-222288 ईमेल आई डी-: sp-kin-hp[at]nic.in वेबसाइट: http://kinnaurpolice.com